IPL-2021 Stars to play first T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप-2021 (T20 World Cup) की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और ओमान में हो चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज रविवार को ओमान में हुआ. वर्ल्ड कप के शुरू होने के दो दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का समापन हुआ. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. धोनी वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. उन्होंने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी इस बार टीम इंडिया के मेंटर के रोल में दिखेंगे. 


आईपीएल-14 जीतने वाले कप्तान तो वर्ल्ड कप में खेलते नहीं दिखेंगे, लेकिन इस सीजन के कुछ स्टार ऐसे हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे. ऐसे ही उन पांच खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं. 


वरुण चक्रवर्ती- केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. वरुण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खेले थे. हालांकि वह प्रभाव नहीं छोड़ सके. वरुण ने आईपीएल-14 में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 17 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. 


लॉकी फर्ग्युसन- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने केकेआर को आईपीएल-14 के फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने इस सीजन में 13 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के फैन्स को उम्मीद होगी कि फर्ग्युसन की फॉर्म जारी रहेगी और टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से वह विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे. 


ऋषभ पंत- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए आईपीएल-14 बेहतरीन रहा. उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंची. इसके अलावा पंत ने अपने बल्ले का भी दम दिखाया. उन्होंने 16 पारियों में 419 रन बनाए. दिल्ली आईपीएल के इस सीजन में तीसरे स्थान पर रही. पंत अब टीम इंडिया की जर्सी में वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 


केएल राहुल- अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे केएल राहुल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल-14 में 600 से ज्यादा रन बनाए. राहुल अपनी इस फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी जारी रखना चाहेंगे. 


शार्दुल ठाकुर- शार्दुल ठाकुर को आखिरी क्षणों में टीम इंडिया में शामिल किया गया. उन्हें स्पिनर अक्षर पटेल के स्थान पर टीम में जगह दी गई है. शार्दुल ठाकुर आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लिए. अब देखना होगा कि क्या शार्दुल अपनी इस फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रख पाएंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Ramiz Raja के इस बयान पर भड़के Mohammad Aamir, जमकर साधा निशाना


T20 WC: England टीम में नहीं हैं स्टोक्स और आर्चर, Jason Roy ने बताया शर्मनाक