T20 World Cup 2022 Special: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का कारवां अब सेमीफाइनल के करीब पहुंच चुका है. सुपर-12 राउंड अब तकरीबन आखिरी दौर में है. बहरहाल, न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. जबकि बाकी तीन टीमों का फैसला नहीं हुआ है. वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच समेत कई सांसे रोक देने वाले मुकाबले हुए हैं. तो चलिए नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 5 सबसे रोमांचक मैचों पर.


भारत बनाम पाकिस्तान


पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शानदार साझेदारी कर मैच आखिरी गेंद पर भारत की झोली में डाल दिया. इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी.


पाकिस्तान बनाम जिम्बाव्बे


पर्थ में खेले गए इस मैच में जिम्बाव्बे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया था. इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था. दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम महज 129 रन ही बना सकी.


जिम्बाव्बे बनाम बांग्लादेश


जिम्बाव्बे-बांग्लादेश मैच में आखिरी गेंद तक ड्रामा चला. इस मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाव्बे को 3 रन से हराया. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद अंपायर ने दोनों टीमों को फिर से बुलाया, क्योंकि वह आखिरी गेंद नो बॉल थी. आखिरी गेंद पर जिम्बाव्बे को जीत के लिए 4 रन बनाने थे, लेकिन जिम्बाव्बे के बल्लेबाज 4 रन नहीं बना सके.


न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड


1 नवंबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों की दरकार थी, लेकिन कीवी टीम महज 159 रन बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने 20 रन से मैच अपने नाम कर लिया.


भारत बनाम बांग्लादेश


2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. आखिरी गेंद तक चलें इस मैच में बांग्लादेश को अंतिम को गेंद पर छक्के की दरकार थी, लेकिन अर्शदीर सिंह की गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सके. इस तरह टीम इंडिया ने 5 रन से मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां गंवाया मैच


T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने होगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण