IPL 2024: एक-एक दिन बीतने के साथ आईपीएल 2024 का इंतज़ार क्रिकेट प्रशंसकों के मन में रोमांच पैदा करता जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा, जिसमें कुछ भारतीय समेत विदेशी खिलाड़ी भी सुर्खियों में बने रहेंगे. एक तरफ मिचेल स्टार्क आकर्षण का केंद्र बने होंगे, जो 9 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे होंगे. इससे अलग कई युवा खिलाड़ी भी आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. आइए जानते हैं उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे.


1. रचिन रविंद्र


रचिन रविंद्र 24 वर्षीय न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2024 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रचिन एक बेहतरीन ऑल-राउंडर के रूप में उभर कर सामने आए हैं और आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. रविंद्र ने अभी तक अपना अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 433 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं अभी तक खेले 24 वनडे मैचों में 820 रन बनाने के साथ-साथ 18 विकेट भी लिए हैं. इन्हीं कारणों से CSK को रविंद्र से काफी अच्छे ऑल-राउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


2. गेराल्ड कोएत्ज़ी


दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने भी कुछ समय पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. गेराल्ड अपनी तेज गति के कारण चर्चाओं में घिरे रहे हैं क्योंकि वो लगातार 145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाते आए हैं. गेराल्ड को 2 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है और उन्हें आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो अभी तक 3 टेस्ट मैचों में 10 और 14 वनडे मैचों में 31 विकेट झटक चुके हैं.


3. स्पेन्सर जॉनसन


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेन्सर जॉनसन भी अपनी गति के कारण आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं. जॉनसन निरंतर 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. उन्होंने हालांकि अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है, लेकिन बिग बैश लीग 2023 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था. BBL 2023 में जॉनसन ने 11 मैचों में 14.47 के शानदार गेंदबाजी औसत से 19 विकेट चटकाए थे. जॉनसन को आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है.


4. दिलशान मधुशंका


दिलशान मधुशंका बाएं हाथ के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. मुंबई ने उन्हें ऑक्शन में 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा है. मधुशंका ने विशेष रूप से टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में एक प्रभावी गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई है. मधुशंका ने अभी तक खेले 21 वनडे मैचों में 37 विकेट और 13 टी20 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए हैं.


5. अज़मतुल्लाह उमरज़ई


अफ़गानिस्तान के कई क्रिकेटर आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब इस सूची में ऑल-राउंड खिलाड़ी अज़मतुल्लाह उमरज़ई का नाम भी जुडने वाला है. उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा है. उमरज़ई ने अभी तक खेले 22 वनडे मैचों में 44.54 की अच्छी औसत से 639 रन बनाए हैं और साथ ही 13 विकेट भी चटका चुके हैं. वहीं 24 टी20 मुकाबलों में 185 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी लिए हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: पैट कमिंस नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में यह स्टार ऑलराउंडर संभालेगा ऑस्ट्रेलिया की कमान