T20 World cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, बनानी होगी खास रणनीति
मेजबान ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर 2022 से होगा, जबकि यह अगले 29 दिनों तक चलेगा.
![T20 World cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, बनानी होगी खास रणनीति 5 players including Shaheen Afridi, David Warner and Rashid Khan who can be dangerous for India in T20 World Cup 2022 T20 World cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, बनानी होगी खास रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/20f66790ec8af9a6ed0976e9b4a7b84e1663935825687428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World cup 2022 Special: T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत-पाकिस्तान समेत तकरीबन सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगा. वहीं, भारत-पाकिस्तान और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए भी राहें आसान नहीं होने वाली है. आज हम नजर डालेंगे ऐसे खिलाड़ियों पर जो T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी करने के लिए तैयार हैं. दरअसल, भारतीय टीम को शाहीन अफरीदी से सावधान रहना होगा. खासकर, पॉवरप्ले ओवर में शाहीन अफरीदी अपनी स्विंग गेंदबाजी के कारण काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. T20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर में आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की विकेट भी इस गेंदबाज को रास आएगी.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख बदल सकते हैं. दरअसल, डेविड वार्नर आईपीएल के अलावा दुनियाभर की कई लीगों में खेलते हैं. यह बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की उछाव भरी विकेट डेविड वार्नर को पसंद आएगी. खासकर, पॉवरप्ले ओवर में डेविड वार्नर तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर हैं.
राशिद खान
राशिद खान इस वक्त के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक माने जाते हैं. खासकर, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में राशिद खान ने काफी प्रभावित किया है. राशिद खान आईपीएल के अलावा दुनियाभर के कई लीगों में खेलते हैं. पिछले दिनों एशिया कप 2022 में इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान राशिद खान की फिरकी से बचकर रहना होगा.
जोस बटलर
आईपीएल 2022 में जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दरअसल, जोस बटलर तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों के खिलाफ भी आसानी से बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं. जोस बटलर पर इंग्लैंड टीम को पॉवरप्ले ओवर में तज शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी. हालांकि, इस बल्लेबाज ने आईपीएल के अलावा इंग्लैंड के लिए भी ऐसा किया है. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में जोस बटलर से बचकर रहना होगा. इंग्लैंड का यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज महज कुछ ओवरों में ही मैच का पासा पलट सकता है.
लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन को सिक्स हिटिंग मशीन कहा जाता है. दरअसल, लियाम लिविंगस्टोन आसानी से बड़े शॉट लगा लेते हैं, इस वजह से उन्हें सिक्स हिटिंग मशीन कहा जाता है. आईपीएल के अलावा इंग्लैंड के लिए इस बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया है. जिस तरह लियाम लिविंगस्टोन आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं, विपक्षी टीमों को सतर्क रहना होगा. इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ऑफ स्पिन के अलावा लेग स्पिन गेंदबाजी भी करने की काबिलियत रखते हैं. इस तरह यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी की बदौलत मैच का रूख बदल सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)