IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स के लिहाज से भारत-इंग्लैंड सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. पिछले दिनों इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ.


सौरभ कुमार


सौरभ कुमार डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सौरभ कुमार ने उत्तर प्रदेश के लिए 65 फर्स्ट क्लास मैचों में 280 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वह इंडिया-ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.


वाशिंगटन सुंदर


वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट खेल चुके हैं. जिसमें 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में 66 की एवरेज से रन बनाए हैं, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए चयन नहीं किया गया.


अभिमन्यू ईश्वरन


बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को कई बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन अब भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. अभिमन्यू ईश्वरन ने 89 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 की एवरेज से रन बनाए हैं.


सरफराज खान


इस फेहरिस्त में सरफराज खान का नाम भी शामिल है. सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में लगातार संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सरफराज खान को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है.


रजत पाटिदार


रजत पाटिदार का डोमेस्टिक रिकॉर्ड शानदार रहा है. रजत पाटिदार ने 54 फर्स्ट क्लास मैच में 45 की एवरेज से 3845 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 11 फर्स्ट क्लास शतक दर्ज हैं. लेकिन भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए रजत पाटिदार को चुना नहीं गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सेलेक्टर्स की बात मानी तब जाकर श्रेयस अय्यर को मिली टेस्ट स्क्वाड में जगह? जानें क्यों उठ रहा है यह सवाल