Takeaways From BCCI Review Meeting: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार ने टीम इंडिया के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए थे. उससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा. इन दोनों सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई. गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया गया और टीम को नया कप्तान दिए जाने की अटकलें भी शुरू हुईं. BCCI रिव्यू मीटिंग में कुछ ऐसे ही विषयों पर गहन चर्चा की गई. रिपोर्ट्स अनुसार यह मीटिंग 2 घंटों तक चली. यहां जानिए कि इस मीटिंग के 5 मुख्य बिंदु कौन से रहे?
1. रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे या नहीं
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. आलोचनाओं में घिरे रोहित शर्मा ने रीव्यू मीटिंग में कहा कि वो अभी कुछ समय तक कप्तान बने रहना चाहते हैं. रोहित ने यह भी कहा कि आने वाले समय में BCCI नए कप्तान की तलाश जारी रखे तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को नया टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर चर्चा हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी क्योंकि बुमराह की फिटनेस निरंतर चिंता का विषय बनी रही है.
2. गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर गिरेगी गाज!
गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टेस्ट टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली है. रीव्यू मीटिंग में गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ के 2 सदस्यों, रायन टेन डोइशे और अभिषेक नायर के टेस्ट मैचों में योगदान पर सवाल उठाए. हालांकि मोर्ने मोर्केल को लंबे फॉर्मेट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है, इसलिए उनका गेंदबाजी कोच पद सुरक्षित रह सकता है.
3. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेंगे या नहीं
विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, वहीं ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर उन्हें निरंतर परेशानी झेलनी पड़ी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ 190 रन निकले. सूत्रों अनुसार कोहली के साथ-साथ रोहित के करियर पर चैंपियंस ट्रॉफी तक फैसला नहीं लिया जाएगा. ये दोनों अगर चैंपियंस ट्रॉफी में फेल रहते हैं तो BCCI को मजबूरन उन्हें टीम से बाहर करने की ओर कदम उठाने पड़ेंगे.
4. चैंपियंस ट्रॉफी तक कोई फैसला नहीं
रिव्यू मीटिंग में एक सदस्य ने पूछा कि भारत घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया, जरूर टीम के अंदर कुछ समस्याएं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर चर्चा हुई और दोनों से बेहतर करने की उम्मीद जताई गई है. फिलहाल के लिए यही अपडेट सामने आया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के समापन तक सभी चीजें ऐसे ही जारी रहेंगी, लेकिन उसके बाद कप्तानी से लेकर कोच और विराट कोहली, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर बड़ा फैसला संभव है.
5. खिलाड़ियों को फैसले लेने की आजादी नहीं
अब खिलाड़ियो को खुद यह चुनने की आजादी नहीं होगी कि वो किसी द्विपक्षीय सीरीज में खेलना चाहते हैं या डोमेस्टिक क्रिकेट में. यदि कोई खिलाड़ी किसी द्विपक्षीय सीरीज से बाहर होना चाहता है तो उसे मेडिकल रिपोर्ट सौंपनी होगी.
यह भी पढ़ें: