IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और यूएसए (USA) का मैच 12 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और USA, दोनों अभी तक अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप ए की स्टैंडिंग्स में टॉप-2 में बने हुए हैं. भारतीय समयानुसार यह मैच आगामी बुधवार रात 8 बजे से शुरू होगा और इस भिड़ंत का विजेता ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच जाएगा. बता दें कि यह वही यूएसए की टीम है, जिसने करीब एक सप्ताह पहले पाकिस्तान को पटखनी दी है. ऐसे में आइए जानते हैं यूएसए के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.


1. आरोन जोन्स


आरोन जोन्स वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में 40 गेंद में 94 रन की धुआंधार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के भी ठोक डाले थे. जोन्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिखाया कि वो दबाव में सब्र लेकर भी खेल सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 26 गेंद में 36 रन की पारी खेली. वहीं सुपर ओवर में यूएसए के लिए 18 में से 11 रन जोन्स ने ही बनाए थे. आरोन जोन्स खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं.


2. मोनांक पटेल


मोनांक पटेल यूएसए की टीम के कप्तान हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी से जरूर उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. पटेल ने उस मैच में 38 गेंद में 50 रन बनाए थे. मोनांक को लंबे समय तक क्रीज़ पर डटे रहना पसंद है और जितने लंबे समय तक वे क्रीज़ पर डटे रहेंगे, भारतीय टीम की उतनी ही मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा मोनांक बेहतरीन कीपर भी हैं, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 12 स्टम्पिंग भी हैं.


3. नोशतुश केंजिगे


नोशतुश केंजिगे ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. हालांकि उन्हें कनाडा के खिलाफ मैच में मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी टीम के मिडिल ऑर्डर बैटिंग की कमर तोड़ कर रख दी थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. दूसरी ओर आयरलैंड के क्रेग यंग ने दिखाया था कि न्यूयॉर्क की पिच, स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है. ऐसे में नोशतुश केंजिगे से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने कि जरूरत होगी.


4. कोरी एंडरसन


कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं और उनके अनुभव से जरूर यूएसए क्रिकेट को बहुत फायदा पहुंचा है. हालांकि एंडरसन बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आ रहे हैं और बॉलिंग भी कम ही कर रहे हैं, लेकिन उनका मैदान पर रहना ही यूएसए टीम की मजबूत कड़ी के समान होगा. भारतीय टीम को ये नहीं भूलना चाहिए कि एंडरसन एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं, जो अपना दिन होने पर बल्ले और गेंद से विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा सकते हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 634 रन और 16 विकेट भी हैं.


5. सौरभ नेत्रावलकर


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले मोहम्मद रिजवान को चकमा देकर कीपर के हाथों कैच करवाया. उसके बाद उन्होंने इफ्तिखार अहमद को LBW आउट करने में सफलता पाई थी. सौरभ की खासियत यह है कि अक्सर टप्पा खाने के बाद उनकी गेंद कांटा बदलती है और उनकी यही मूवमेंट भारत के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकती है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में केवल 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.


यह भी पढ़ें:


WATCH: 'बेशर्मों ने भाभी को ही...', छुपा लिया मुंह और फूट-फूट कर रोयी पाक क्रिकेटर की बीवी; वीडियो वायरल