USA के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, नहीं तो हो सकता है पाकिस्तान वाला हाल!
T20 World Cup 2024: भारत और अमेरिका की टीमें भारतीय समयनुसार रात 8 बजे नासाउ काउंटी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है.
IND vs USA, T20 World Cup 2024: आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने अमेरिका की चुनौती होगी. भारत और अमेरिका की टीमें भारतीय समयनुसार रात 8 बजे नासाउ काउंटी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है. भारतीय टीम अमेरिका को हराकर सुपर-8 राउंड में पहुंचना चाहेगी. लेकिन अमेरिकी टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर चौंका दिया था. लिहाजा, टीम इंडिया को सावधान रहना होगा. बहरहाल, हम नजर डालेंगे अमेरिका के उन 5 खिलाड़ियों पर जिससे टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा.
ऑरोन जोन्स
टी20 वर्ल्ड कप में ऑरोन जोन्स शानदार लय में नजर आ रहे हैं. कनाडा के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ अहम योगदान दिया था. दरअसल, यह खिलाड़ी आसानी से लंबे शॉट लगा सकता है. लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑरोन जोन्स से सावधान रहना होगा.
एंड्रीस गौस
दरअसल, एंड्रीस गौस मूलतः साउथ अफ्रीकी मूल के हैं. साउथ अफ्रीका में एंड्रीस गौस काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. इस बल्लेबाज ने 60 फर्स्ट क्लास मैचों में 42 की बेहतरीन एवरेज से रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में एंड्रीस गौस के नाम शतक दर्ज है.
सौरभ नेत्रावलकर
सौरभ नेत्रावलकर भारतीय दिग्गज सूर्यकुमार यादव से लेकर केएल राहुल के टीममेट रहे हैं. यह तेज गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने में माहिर है. ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सौरभ नेत्रावलकर ने शानदार सुप ओवर डाला था.
नोस्तुश केंजिगे
नोस्तुश केंजिगे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. इस गेंदबाज की खासियत है कि पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर में गेंदबाजी कर सकता है. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही शुरुआत में स्पिनर के खिलाफ असहज रहते हैं, लिहाजा नोस्तुश केंजिगे परेशानी का सबब बन सकते हैं.
मोनांक पटेल
पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. दरअसल, मोनांक पटेल पिच पर टिककर खेलने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच उनके बल्लेबाजी के काफी अनुकूल भी है. लिहाजा, भारतीय गेंदबाजों के लिए मोनांक पटेल चुनौती बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
QAT vs IND: 'बेईमानी' की वजह से कतर के खिलाफ हारकर इतिहास रचने से चूका भारत, जमकर हुआ बवाल