IPL 2024 Auction: 19 दिसंबर को बदल जाएगी इन 5 युवा क्रिकेटर्स की किस्मत, रातों-रात बन सकते हैं करोड़पति
IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए कुछ ही दिनों के बाद ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कुछ युवा खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं. आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं.
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में हर साल अच्छे क्रिकेटर्स करोड़पति बनते हैं. इस साल भी ऐसा ही कुछ होने वाला है. इस साल आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा. इस बार ऑक्शन दुबई में होने जा रहा है, और इसमें भी कुछ युवा खिलाड़ियों की किस्मत रातों-रात बदल सकती हैं, और वो करोड़पति बन सकते हैं. आइए हम आपको ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
दिलशान मदुशंका
बाएं हाथ के श्रीलंकन तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा और पूरे वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 9 मैचों में 25.00 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए थे. इस कारण उनके नाम पर इस बार के आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपये की बोली लग सकती है.
गेराल्ड कोएट्जी
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के भी एक युवा तेज गेंदबाज का नाम शामिल है. 23 वर्ष के गेराल्ड कोएट्जी ने भी भारतीय पिचों पर वर्ल्ड कप के दौरान शानदार गेंदबाजी की, और पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले, और 19.80 की औसत से 20 विकेट चटकाए. लिहाजा, आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इस युवा खिलाड़ी को भी टीम करोड़पति बना सकती है.
रचिन रविंद्र
इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र भी शामिल है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, और पूरे वर्ल्ड कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 10 मैचों में 62.22 की औसत से कुल 578 रन बनाए. लिहाजा, इस बार के ऑक्शन में बहुत सारी टीमें इस खिलाड़ी के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहेंगी.
इब्राहिम जादरान
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी इब्राहिम जादरान का नाम भी शामिल है. इस खिलाड़ी ने भी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था, और कई मैचों में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली. इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 47 की औसत से कुल 376 रन बनाए थे. लिहाजा, इस खिलाड़ी के पीछे भी टीम करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहेंगी.
ट्रैविस हेड
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ओपनर का नाम भी शामिल है. 29 वर्ष के इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में कुछ ही मैच खेले लेकिन उसी के बदौलत अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. वह टॉप-ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इस कारण इस खिलाड़ी के पीछे भी आईपीएल की टीम करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है.