IPL 2024: आईपीएल 2024 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है और जैसे कि हर साल कुछ नए सितारे उभर कर सामने आते हैं, वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में भी कुछ युवा खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कुछ महीने पहले हुए ऑक्शन में 20 साल से कम उम्र के खिलाड़ी भी आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने को लेकर चर्चाओं में थे. आइए जानते हैं उन 18-19 साल के खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 में कहर ढा सकते हैं.
1. अरनिश कुलकर्णी
19 वर्षीय अरनिश कुलकर्णी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में आए थे. अरनिश एक ऑल-राउंडर हैं उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 189 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए थे. उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. अरनिश के रूप में LSG को एक बेहद प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर मिल गया है.
2. नूर अहमद
अफ़गानिस्तान के युवा नूर अहमद की उम्र अभी 19 साल है, लेकिन वो पिछले साल अपना आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं. लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने वाले नूर अहमद ने 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. पिछले अनुभव को देखते हुए नूर इस बार पहले से भी अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
3. स्वास्तिक चिकारा
गाजियाबाद के 18 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा को जैसे ही ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, वैसे ही उनके गांव के लोग जश्न मनाने लगे थे. स्वास्तिक 2019 एस्टर गोल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में 126 गेंदों में 309 रन की पारी खेलने के कारण सुर्खियों में आए थे. इसके अलावा उन्होंने यूपी क्रिकेट टी20 लीग में 3 शतकों के अलावा 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं.
4. अरावेली अवनीश
18 साल के अरावेली अवनीश भी हाल ही में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. अवनीश एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और हालांकि वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन इससे पहले अंडर-14 और अंडर-16 लेवल पर काफी अच्छा कर चुके हैं. उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
5. अंगकृष रघुवंशी
अंगकृष रघुवंशी अभी केवल 18 साल के हैं और अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में उनके बल्ले ने खूब रनों की बारिश की थी. अंगकृष उस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 6 मैचों में 278 रन बनाए थे और अब उम्मीद होगी कि वो आईपीएल 2024 में KKR के लिए उसी प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे. कोलकाता ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा है.