IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 5 युवा खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश? 2 को मिल सकते हैं 10 करोड़
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले कई भारतीय युवाओं ने ताबड़तोड़ बैटिंग और घातक गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है. इन खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लग सकती है.
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से ज्यादा फिलहाल क्रिकेट फैंस को मेगा ऑक्शन का इंतजार है, जिसमें दिग्गजों से लेकर युवाओं पर भी सबकी नजरें होंगी. रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत को लेकर अफवाहें हैं कि वो अपनी पुरानी टीम को छोड़ सकते हैं, वहीं भारत की डोमेस्टिक लीगों में नया और युवा टैलेंट उभर कर सामने आया है. तो चलिए उन पांच युवा स्टार्स पर नजर डालते हैं, जिनके ऊपर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जमकर पैसे की बारिश हो सकती है.
1. प्रियांश आर्या
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में प्रियांश आर्या साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मैच में 50 गेंद में 120 रन की पारी खेलकर खूब चर्चा बटोरी. मगर प्रियांश के लोकप्रिय होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि उन्होंने इस तूफानी पारी के दौरान 6 गेंद में 6 छक्के ठोकने का भी कारनामा किया. वो DPL 2024 में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जो 9 मैचों में 602 रन बना चुके हैं.
2. आयुष बदोनी
वैसे तो आयुष बदोनी पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं और 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े हुए हैं. जिस मैच में प्रियांश आर्या ने 120 रन की पारी खेली, उसी मुकाबले में बदोनी ने 55 गेंद में 165 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. दिल्ली प्रीमियर लीग में बदोनी अब तक 7 मैचों में 515 रन बना चुके हैं. इस तरह की फॉर्म उन्हें मेगा ऑक्शन में खूब सारे पैसे कमा कर दे सकती है.
3. अंगकृष रघुवंशी
अंगकृष रघुवंशी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में अपनी डेब्यू पारी में 54 रन बनाकर जरूर अन्य फ्रैंचाइजियों पर गहरी छाप छोड़ी होगी. उन्होंने सीजन में 7 पारियों में 163 रन बनाए थे. रघुवंशी 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (278) बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे.
4. समीर रिजवी
समीर रिजवी पिछले सीजन काफी सुर्खियों में आए क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8.4 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था. हालांकि आईपीएल 2024 में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन UPटी20 लीग में वो अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो 7 मैचों में 162.3 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुके हैं. वो यदि इस फॉर्म को बरकरार रख पाए तो जरूर ऑक्शन में उनपर बहुत बड़ी बोली लग सकती है.
5. आयुष सिंह
आयुष सिंह भी दिल्ली प्रीमियर लीग की ही देन हैं, जो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम यानी पुरानी दिल्ली 6 के मेन गेंदबाज बनकर उभरे हैं. वो अब तक 10 मैचों में 18 विकेट झटक चुके हैं और लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. आयुष दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के सामने आई नई चुनौती, तो शुभमन गिल ने कर दिया बड़ा एलान; किया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का वादा