5th ODI Ind vs Aus: भारतीय गेंदबाज़ों ने अंत में कसी लगाम लेकिन फिर भी ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 272 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 272 रन बनाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 272 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को अगर विश्वकप से पहले अपनी आखिरी सीरीज़ जीतनी है तो उसे इस मुकाबले में 273 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
आज ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से टॉस जीता और वो एक बार फिर एक बड़े स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी कि भारतीय गेंदबाज़ों ने अंत के ओवरों में टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने मजबूत शुरुआत दी. इस जोड़ी को भारत की तेज गेंदबाजों की तिगड़ी परेशान नहीं कर पाई, हालांकि यह दोनों ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे. फिर भी, फिंच और ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों को आराम से खेला और पहले विकेट के लिए 14.3 ओवरों में 76 रनों की साझेदारी की.
तेज गेंदबाजों की विफलता के बीच विराट कोहली ने स्पिनरों को लगाया और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंद पर फिंच को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.
फिंच के जाने के बाद ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने आस्ट्रेलियाई स्कोरबोर्ड को अच्छे से चालू रखा. दोनों ने भारतीय स्पिनरों पर संयम से बल्लेबाजी की और मौका देख बड़े शॉट भी खेले. हैंड्सकॉम्ब ने स्पिनरों पर स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया तो वहीं ख्वाजा ने कदमों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए रन बनाए. ख्वाजा ने 32 ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 102 गेंदों का सामना किया.
इससे पहले, पंत ने एक बार फिर वही गलती दोहराई जो उन्होंने मोहाली में की थी. 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने कुलदीप की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब का कैच छोड़कर एक और मौका गंवा दिया. ख्वाजा अगले ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शॉर्ट कवर्स पर कोहली को आसान सा कैच दे बैठे. उनका विकेट 175 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने दूसरे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 99 रनों की साझेदारी की.
ग्लैन मैक्सवेल (1) इस मैच में कुछ नहीं कर सके और अगले ओवर में जडेजा का शिकार बने. इस बीच हैंड्सकॉम्ब ने कुमार की गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए. इसके लिए उन्होंने 55 गेंदें खेलीं. अर्धशतक पूरा करने के बाद हैंड्सकॉम्ब, शमी का शिकार हो हए. उन्होंने 60 गेंदों पर कुल 52 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब का विकेट 182 के कुल स्कोर पर गिरा.
यहां से भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और आस्ट्रेलिया की रन गति पर अंकुश लगा दिया. मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर ने 20-20, झाए रिचर्डसन ने 29 और पैट कमिंस ने 15 रन बनाए.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट मिला.