Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 8 साल के बाद वापसी करने जा रहा है, जो 19 फरवरी-9 मार्च तक खेला जाएगा. उसके कुछ ही दिन बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू हो जाएगा. ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी घोषित कर दी है, लेकिन अगर हम कहें कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी IPL सैलरी चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से भी ज्यादा है, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? इनमें एक नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी है.
चैंपियंस ट्रॉफी का प्राइज पूल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में घोषणा करके बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का प्राइज पूल करीब 59 करोड़ रुपये का होगा. इनमें से विजेता को करीब 19.45 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईपीएल 2025 की बात करें तो ऐसे कुल 6 खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में खेलने के लिए 20 करोड़ या उससे ज्यादा रुपये की तंख्वाह मिलेगी. बता दें कि 2017 की तुलना में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
- विजेता - 19.45 करोड़ रुपये
- उपविजेता - 9.72 करोड़ रुपये
चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज्यादा IPL सैलरी मिलेगी
चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज्यादा IPL सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम ऋषभ पंत का है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. वहीं पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. अगले सीजन में 20 करोड़ से अधिक तंख्वाह पाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन भी शामिल हैं.
- ऋषभ पंत - 27 करोड़ (LSG)
- श्रेयस अय्यर - 26.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
- वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ (KKR)
- हेनरिक क्लासेन - 23 करोड़ (SRH)
- विराट कोहली - 21 करोड़ (SRH)
- निकोलस पूरन - 21 करोड़ (LSG)
यह भी पढ़ें: