पाकिस्तान के ये 6 लाडले नहीं लौटेंगे स्वदेश, टी20 वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन; फिर भी विदेश में मनाएंगे छुट्टियां
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम सुपर-8 में प्रवेश नहीं पा सकी है. घटिया प्रदर्शन के बावजूद टीम के कई खिलाड़ियों को लंदन में छुट्टी मनाने का अवसर दिया गया है.
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान बहुत बेकार प्रदर्शन के कारण टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में नहीं जा सकी है. ऐसे में पाक टीम की घर वापसी निश्चित है, लेकिन उससे पहले खबर आई है कि टीम के कई खिलाड़ी कुछ दिन बाद वापस घर लौटेंगे, लेकिन उससे पहले वे लंदन में छुट्टी मनाएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बाबर आजम समेत 6 खिलाड़ी लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने वाले हैं. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी 19 जून को दुबई के रास्ते पाकिस्तान वापस लौटने वाले हैं.
रिपोर्ट अनुसार कप्तान बाबर आजम, इमाद वसीम, आजम खान, मोहम्मद आमिर, हैरिस रऊफ और शादाब खान फिलहाल पाकिस्तान वापस नहीं लौटेंगे. चूंकि हेड कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अज़हर महमूद अपने-अपने घर वापस लौटेंगे क्योंकि शेड्यूल अनुसार अगले कुछ समय में पाकिस्तान टीम कोई सीरीज नहीं खेलेगी. पाक टीम करीब 2 महीनों बाद अगस्त में बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगी, जिनके मध्य टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वहीं उसके बाद अक्टूबर में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.
पाकिस्तान टीम का होगा काया पलट?
पिछले दिनों अफवाहें फैली हैं कि टीम के भविष्य को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि चयन समिति में बड़े बदलाव संभव हैं. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने संकेत दिए हैं कि टीम में बदलाव संभव हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द कप्तानी के विषय पर चर्चा कर सकता है.
पाक टीम का घटिया प्रदर्शन
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले ही मैच में यूएसए के हाथों हार मिली थी. बस उसी के बाद से पाक टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था. इस बीच पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 रन से हार झेलनी पड़ी. बाबर आजम एंड कंपनी ने कनाडा को हराकर 2 अंक हासिल किए. टीम अगर-मगर के फेर में फंसी थी क्योंकि पाकिस्तान के आगे बढ़ने के लिए आयरलैंड का यूएसए को हराना बहुत जरूरी था. मगर वह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, इसलिए पाकिस्तान टीम बाहर हो चली.
यह भी पढ़ें:
WATCH: शर्टलेस कोहली और रिंकू, हार्दिक पांड्या ने भी लूटी महफिल; टीम इंडिया ने बीच पर की खूब मस्ती