नेपाल की अंजली चंद ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अंजली ने 0 रन देकर 6 विकेट लिए. ये रिकॉर्ड उन्होंने मालदीप के खिलाफ दर्ज किया. अंजली ने ये 6 विकेट 13 गेंदों में लिए. इसी के साथ अब अंजली 24 साल की वो स्पिनर गेंदबाज बन गई हैं जिनका गेंदबाजी आंकड़ा टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन है.


नेपाल की इस गेंदबाज ने सभी 6 बल्लेबाजों को 0 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसमें 3 गोल्डन डक भी शामिल है. इस गेंदबाज ने आखिरी तीन गेंदों में 3 विकेट लिए जहां हैट्रिक भी पूरी की.

चंद ने मलेशिया की खिलाड़ी मास एलसा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मलेशिया की इस गेंदबाज ने इसी साल चीन के खिलाफ 6 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं पुरूष टी20 क्रिकेट में दीपक चाहर के नाम सबसे बेस्ट गेंदबाजी का आंकड़ा है. चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल था.

नेपाल और मालदीव्स के मैच में किसी भी बल्लेबाज ने डबल डीजिट में रन नहीं बनाया. टीम 10.1 ओवरों में ही 16 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. करूना भंडारी ने दो विकेट लिए तो वहीं दो खिलाड़ी रन आउट हुए.