7,4,4... रोहित शर्मा ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला, आसान भाषा में समझें क्या है इन नंबर्स का मतलब
2025 Champions Trophy: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा ने खिताब जीतने के लिए एक खास फॉर्मूला सेट किया है.
![7,4,4... रोहित शर्मा ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला, आसान भाषा में समझें क्या है इन नंबर्स का मतलब 7 4 4 Rohit Sharma created formula to win 2025 Champions Trophy understand in simple language what is meaning of these numbers 7,4,4... रोहित शर्मा ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला, आसान भाषा में समझें क्या है इन नंबर्स का मतलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/14/1a84f615d67262e1fe2ae0c43ac79b411736819435455854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Squad For 2025 Champions Trophy: चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. रोहित ने इस टूर्नामेंट के लिए एक खास फॉर्मूला तैयार किया है.
शनिवार को रोहित शर्मा अपनी 264 नंबर वाली ब्लू लैंबॉर्गिनी कार से बीसीसीआई दफ्तर पहुंचे. इसके बाद एक लंबी बैठक हुई. फिर अगरकर और रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. सबसे पहले चैंपियंस ट्ऱॉफी टीम का एलान किया गया. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं मोहम्मद सिराज को हटाकर उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. साथ ही मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है. रोहित ने चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए 7,4,4 का फॉर्मूला तैयार किया है.
इस फॉर्मूले का मतलब है कि 7 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस तरह रोहित ने 15 खिलाड़ी चुने हैं. टीम के एलान के साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी कई अहम सवालों के जवाब दिए गए. इसमें सबसे अहम रोहित का टेस्ट क्रिकेट खेलना और इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वहां जाना है. साथ ही हिटमैन ने बताया कि वह रणजी ट्रॉफी भी खेलेंगे.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन 7 बल्लेबाजों को चुना गया है. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं. फिर चार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं. चार गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव हैं.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)