Indian Cricketers Wish 76th Republic Day: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस बार यानी 2025 में भारत 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने गणतंत्र दिवस की बधाई पेश की. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मोहम्मद शमी बधाई देने में आगे रहे. इसके अलावा टीम के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी बधाई दी. 


गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश हमें अधिकार देता है, लेकिन भारत के नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्य भी याद रखने चाहिए. हैप्पी रिपब्लिक डे! जय हिंद. 


केएल राहुल ने एक्स पर लिखा, "स्वतंत्रता और एकता की भावना का जश्न मनाना. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं."


टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, "किसी राष्ट्र की शक्ति उसके लोगों और उनके साझा दृष्टिकोण में निहित होती है. उस एकता को सेलिब्रेट करें  जो हमें आगे बढ़ाती है और उन सपनों का जश्न मनाएं जो हमें एक साथ लाते हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं."


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी. यहां देखें रिएक्शन...






























इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है टीम इंडिया


गौरतलब है कि टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. दो जीत के साथ मेन इन ब्लू ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज जीतने के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सिर्फ एक और जीत की दरकार है. वहीं, इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए आखिरी तीनों टी20 जीतने होंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? वापसी पर आया बहुत बड़ा अपडेट