Cricket World Cup: एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, नमीबिया और जिम्बाब्वे मिलकर करने वाले हैं. ये टूर्नामेंट साल 2027 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा. अब खबर सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका में स्थित उन 8 मैदानों का ऐलान कर दिया गया है, जिनमें वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. 2023 वर्ल्ड कप के रोमांच को देखते हुए अगला टूर्नामेंट ज्यादा धमाकेदार साबित हो सकता है। ये इतिहास में केवल दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे, आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे होंगे, वहीं नमीबिया ऐसा पहली बार करने जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के किन 8 मैदानों में खेले जाएंगे मैच
दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मैचों की बात करें तो इनके लिए जोहनिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम, प्रिटोरिया में स्थित सेंचुरियन पार्क, डरबन के किंग्समीड के अलावा सेंट जॉर्ज पार्क, सुपरसपोर्ट पार्क, न्यूलैंड्स स्टेडियम, बफेलो पार्क और द मांगुआंग ओवल का चयन किया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीएईओ फोलेत्सी मोसेकी ने इस घोषणा को लेकर कहा, "ये फैसला होटल के कमरों और एयरपोर्ट की सुविधा को आसान बनाने के विचार को ध्यान में रखकर लिया गया है. हमारे पास आईसीसी से स्वीकृति प्राप्त 11 मैदान मौजूद हैं, इसलिए बाकी 3 को नजरंदाज करना मुश्किल था, लेकिन ये फैसला बहुत विषयों को ध्यान में रखकर लिया गया है."
आपको बता दें कि मेजबान होने के चलते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे पहले ही 2027 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुके हैं. मगर तीसरे मेजबान देश नमीबिया को अफ्रीकी क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में अच्छा करते हुए वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करनी होगी. आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप-8 पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर लेंगी. वहीं मेजबानों के अलावा बाकी 4 टीमों को क्वालीफायर्स के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनानी होगी.
यह भी पढ़ें:
WATCH: ईशान किशन ने प्रैक्टिस में जड़े जमकर छक्के, 'चाबुक शॉट' देखकर फैन हो गए सूर्या