A 12 Year Old boy Oliver Whitehouse Take Double Hat trick: क्रिकेट का खेल अनिश्चिताओं से भरा होता है, इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं. एक ओवर में जहां बल्लेबाज कभी लगातार 6 छक्के लगा देता है तो वहीं एक ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा गेंदबाज भी करता हुआ दिखाई देता. लेकिन यह दोनों ही चीजें अक्सर देखने को नहीं मिलती. वहीं इंग्लैंड में एक 12 साल के लड़के ने ऐसा कारनामा किया जो किसी भी गेंदबाज के लिए करना लगभग नामुमकिन है.


इंग्लैंड के ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब से खेलने वाले ओलिवर व्हाइटहाउस ने यह कारनामा किया है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ओलिवर ने 6 गेंदों में लगातार 6 विकेट हासिल करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया है. ओलिवर ने अपनी जादुई स्पिन से 6 गेंदों में लगातार 6 विकेट चटकाए और डबल हैट्रिक पूरी की. 


ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब के कप्तान जेडन लेविट ने ओलिवर व्हाइटहाउस के इस कारनामे के बाद बीबीसी को दिए अपने बयान में कहा कि ओलिवर ने जो कारनामा किया है वह उसपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. ओलिवर को इस बात का अभी अंदाजा नहीं होगा कि उन्होंने जो कारनामा किया है उसकी क्या अहमियत है. यह सारी चीजें उन्हें बाद में समझ जरूर आयेंगी.










हासिल किए कुल 8 विकेट


ओलिवर के इस कारनामे की जानकारी उनके ही क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट से दी. इसे वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा. बाएं हाथ के स्पिनर ओलिवर ने इस मुकाबले में 2 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने बिना कोई रन दिए कुल 8 विकेट अपने नाम किए. ओलिवर एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसका स्पोर्ट्स से पुराना नाता रहा है.


यह भी पढ़ें...


Watch: IPL के बाद महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी, देखें वीडियो