नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग अब आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. सहवाग फिलहाल पंजाब टीम के साथ जुड़ें हुए हैं. जब एबीपी न्यूज़ ने सहवाग से गौतम गंभीर और विराट कोहली के गुस्से का कारण जानने की कोशिश की तो, उन्होंने कहा की मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया.



गौतम गंभीर ने गुस्से को लेकर कहा था कि वो और विराट कोहली दिल्ली के हैं और दिल्ली वालों को ज्यादा गुस्सा आता है. एबीपी न्यूज ने जब विरेंद्र सहवाग से पूछा कि आप भी दिल्ली से हैं क्या आपको भी गुस्सा आता है तो सहवाग ने कहा, “मैंने अपनी लाइफ में बहुत क्रिकेट खेली है. कप्तानी भी की है लेकिन मेरे अंदर वो भावनाएं नहीं थी जो इन दोंनों (विराट और गंभीर) के अंदर हैं.”



मैदान पर गुस्सा जाहिर करने पर सहवाग ने कहा, “मैं इनसे एक जेनेरेशन पहले का हूं. ये दोनों नई जेनेरेशन के खिलाड़ी हैं. हम लोगों के स्वाभाव में अंतर है.” सहवाग ने आगे कहा, “आज के दौर में कप्तान के अंदर गुस्से का होना जरूरी है.”



उन्होंने कहा, “कप्तान के अंदर गुस्सा जरूर होना चाहिए, वो अपनी टीम को लड़ाए और जिताए. टीम को फाइट करना सिखाए. कभी भी हिम्मत हारना न सिखाए. ये बहुत जरूरी होता.”



आसीबी और गुजरात के मैच को लेकर सहवाग ने कहा, “इन दोनों टीमों ने ऐसी परिस्थिति खुद बनाई है. अगर ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में शुरू से अच्छा खेलती तो आज नॉक ऑट जैसे हालात नहीं होते.” सहवाग ने कहा कि इन दोंनों टीमों में से कोई भी टीम एक मैच भी हारती है तो उनका अगले दौर में जाना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा. 



आइपीएल में कल हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत को लेकर सहवाग ने गंभीर और उथप्पा की तारीफ की है. सहवाग ने कहा गंभीर का नेचर है मैच में लड़ने का, इसलिए वो अपनी टीम को अंत तक लड़ातें हैं और जब तक मैच खत्म नहीं होता, उम्मीद नहीं छोड़ते. एक अच्छी टीम की यही निशानी होती है कि वो अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते जाते हैं.