हांगकांग के खिलाफ मुकाबले से पहले आवेश-अर्शदीप ने इस मजेदार गेम में आजामाया हाथ, SKY बने अंपायर, देखें वीडियो
पाकिस्तान पर जीत और हांगकांग के खिलाफ मुकाबले के पहले भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह एम गेम खेलते नजर आएं.
Avesh Khan and Arshdeep Singh: भारतीय टीम के दो युवा तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह मजेदार गेम खेलते नजर आएं. दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद एम गेम खेला. दोनों स्टार पेसर के बीच एम गेम में कड़ा मुकाबला हुआ. इस मैच का मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से अपलोड भी किया है. वहीं दोनों के बीच हुए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई.
एम गेम खेलते नजर आएं आवेश और अर्शदीप
आवेश और अर्शदीप के बीच हुई इस एम गेम के मुकाबले का मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से फैंस के बीच साझा किया. इस वीडियो में टेबल पर रखी ग्लास में आवेश खान एक गेंद डालने में कामयाब हो पाते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह टेबल पर रखी ग्लास में दो गेंद डाल देते हैं और यह मुकाबला जीत जाते हैं. दोनों के बीच इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई.
बुधवार को हांगकांग से होगा भारतीय टीम का मुकाबला
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. वहीं अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला हांगकांग के साथ बुधवार को होगा. इस मैच में भारत के ओपनर केएल राहुल अपने फॉर्म को दोबारा पाने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम के लिए यह मैच किसी शानदार नेट सेशन की तरह होगा. दरअसल, हांगकांग की टीम में ज्यादातर पाकिस्तान और भारत के अप्रवासी खिलाड़ी हैं.
हांग कांग के खिलाफ भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. इस मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक स्थान पर मौका मिल सकता है. दरअसल, पंत भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक बांए हाथ का विकल्प प्रदान करते हैं. जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. वहीं पंत अलावा रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Ishant Sharma को कैमरे वाला फोन रखने की नहीं थी इजाजत, जानें क्या था दिलचस्प कारण