Sachin Tendulkar: 'जन्नत में एक मैच', सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में खेला क्रिकेट; आखिरी शॉट ने बता दिया क्यों हैं 'क्रिकेट के भगवान'
A Match In Heaven: सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कश्मीर में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए.
Sachin Tendulkar Played Cricket In Kashmir: सचिन तेंदुलकर को अक्सर भारत में अलग-अलग जगह देखा जाता है. इस बार पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ कश्मीर पहुंचे. तेंदुलकर ने कश्मीर में क्रिकेट मैच खेला. पूर्व बैटर सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी नज़र आईं. बीच सड़क पर क्रिकेट खेलने के लिए उतरे सचिन ने आखिरी शॉट ऐसा खेला, जिसके ज़रिए उन्होंने बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' कहते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन कार से उतरते हैं और सड़क पर मैच खेल रहे लोगों से पूछते हैं कि हम खेलें? सचिन का इतना कहते ही वहां खेल रहे लोग तुरंत सचिन तेंदुलकर को बैट दे देते हैं. फिर दिग्गज तेंदुलकर कई गेंदों का सामना करते हैं और शानदार शॉट खेलते हैं.
लेकिन खेल खत्म करने से पहले तेंदुलकर कहते हैं, 'चलो लास्ट बॉल' और फिर वह बैट उल्टा पकड़ते हैं. यानी, बैट का 'हैंडल' नीचे रहते हैं और बैट का 'टो' ऊपर रहता है, जिसे वो ग्रिप करते हैं. इस तरह से खड़े होने के बाद मास्टर-ब्लास्टर बेहद ही खूबसूरत कवर ड्राइव खेलते हैं.
हालांकि इस शॉट को खेलने से पहले सचिन कहते हैं, "आउट करना पड़ेगा." लेकिन फिर वो शानदार शॉट खेल देते हैं. सचिन के इस खूबसूरत शॉट को देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर तारीफ करते हैं. इसके बाद वो थैंक्यू बोलकर निकलते हैं और फिर वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी लेते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्रिकेट और कश्मीर: जन्नत में एक मैच."
Cricket & Kashmir: A MATCH in HEAVEN! pic.twitter.com/rAG9z5tkJV
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 22, 2024
भारत के लिए 1989 से 2013 तक खेला क्रिकेट
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 1989 से लेकर 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. यानी, तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 24 साल का रहा और इस दौरान उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेला.
ये भी पढे़ं...