Babar Azam Cover Drive: आज के मौजूदा वक्त क्रिकेट में स्टीव स्मिथ अनऑर्थोडोक्स तकनीक के अलावा विराट कोहली की बैटिंग स्टाइल को फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने बेहतरीन कवर ड्राइव के लिए मशहूर हैं, लेकिन अब बाबर आजम के कवर ड्राइव शॉट को पाकिस्तान के स्कूली बच्चे पढ़ेंगे. दरअसल, पाकिस्तान के स्कूल में क्लास 9 के सिलेबस में बाबर आजम के फेवरेट शॉट कवर ड्राइव को शामिल किया गया है.
सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल
दरअसल, बाबर आजम के कवर ड्राइव से जुड़ा एक सवाल पूछा गया है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट को पाकिस्तान के पत्रकार सिराज हसन ने भी शेयर किया, जो अब फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है. बहरहाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के अलावा पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी पिछले दिनों बाबर आजम के कवर ड्राइव की तारीफ कर चुके हैं.
एशिया कप 2022 में बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश
हालांकि, एशिया कप 2022 में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 6 मैचों में महज 68 रन बना सके. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट को छठी बार जीता. जबकि पाकिस्तान तीसरी बार एशिया कप चैंपियन बनने से चूक गया. वहीं, भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकार्ड है. टीम इंडिया अब तक इस खिताब को 7 बार जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
ICC ODI Batsman Ranking: स्टीव स्मिथ करीब 5 साल बाद टॉप-10 में शामिल, बाबर आजम की बादशाहत बरकरार
Robin Uthappa Retirement: भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा