Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड का मैच जारी है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन सोशल मीडिया पर टॉस के वक्त का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि टॉस के दौरान घपला हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टेल्स कहा, जिसके बाद टॉस के समय होस्ट रवि शास्त्री ने कि कहा कि हेड आया है?


मैच रेफरी ने क्या कहा?


अब टॉस के वक्त का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, मैच रेफरी के मुताबिक, रवि शास्त्री सही थे, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टेल्स कहा और टेल्स आया, इस तरह बाबर आजम ने टॉस जीता, लेकिन सके बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया टॉस के वक्त का यह वीडियो शेयर कर रवि शास्त्री को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. बहरहाल, इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.














टीम इंडिया की ताबड़तोड़ शुरूआत


वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बना चुकी है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के लीग स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: जानिए कौन हैं मोहम्मद हसनैन? भारत के खिलाफ मिला मौका, ICC ने किया था बैन, टी20 में ले चुके हैं हैट्रिक


IND vs PAK, Super 4 LIVE: भारत ने पाकिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य, रवि बिश्नोई ने अंतिम दो गेंदों में जड़े दो चौके