Virat Kohli Viral Video: गुरूवार को भारतीय टीम दूसरे वार्म अप मैच में वेस्ट्र्र्रर्न ऑस्ट्रेलिया के सामने थी, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टीम पर काफी सवाल उठे. दरअसल, भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी, लेकिन वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में मिली हार से कई सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, इस मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


विराट कोहली और पांड्या के बीच लंबी बातचीत


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से तकरीबन 20 मिनट तक बात करते रहे. हालांकि, यह साफ नहीं है कि किस मुद्दे पर दोनों भारतीय खिलाड़ी बात कर रहे थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी मैच से संबंधित बात ही कर रहे होंगे. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच वायरल वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों खिलाड़ी शायद इस टॉपिक पर बात कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई विकटों पर बेहतर बैटिंग किस तरह किया जा सकता है.


वेस्ट्र्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में हारी टीम इंडिया


पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर खूब रन बनाए हैं, लेकिन वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में विराट कोहली रन बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, पर्थ के वाका मैदान पर विराट कोहली लगातार ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसीना बहा रहे हैं. गौरतलब है कि वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे वार्म अप मैच में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वार्म अप मैच में भारत के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 132 रन बना सकी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: 'सोया हुआ शख्स जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं', पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे सलमान बट


PAK vs NZ, Top 10 Meme: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज जीती तो जमकर बन रहे मीम, पाक फैंस ऐसे ले रहे मिडिल ऑर्डर के मज़े