इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उमरान मलिक अपनी रफ्तार के जरिए चर्चा का विषय बन गए थे. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला. लेकिन अभी तक खेले गए तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों में उमरान मलिक कोई छाप नहीं छोड़ पाए. पूर्व क्रिकेट और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि उमरान मलिक अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं.


इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उमरान मलिक ने चार ओवर में 56 रन खर्च कर दिए थे. आकाश चोपड़ा का मानना है कि उमरान मलिक को स्पीड के साथ अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन पर काम करने की जरूरत है.


आकाश चोपड़ा ने कहा, ''उमरान मलिक अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहींहै. उमरान के पास ऐसी स्पीड है जो दूसरों के पास नहीं है. यह चीज आप दूसरे गेंदबाजों को नहीं सिखा सकते हैं. लेकिन आप गेंदबाज को लाइन लेंथ, यार्कर, बाउंसर और स्लोअर का इस्तेमाल सिखा सकते हैं.''


महंगे साबित हुए हैं उमरान मलिक


आकाश चोपड़ा ने कहा कि उमरान मलिक को भी वक्त चाहिए. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''उमराम मलिक को वक्त देने की जरूरत है. उसके पास ज्यादा उनुभव नहीं है. इसलिए वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हुआ है. लेकिन उमरान के पास स्पीड है.''


बता दें कि उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ पिछले महीने खेली गई सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. अब तक खेले गए तीन टी20 मैचों में उमरान मलिक ने दो विकेट लिए हैं. हालांकि इस दौरान उमरान मलिक का इकॉनिमी रेट 12.44 का रहा है.


Pakistan क्रिकेट टीम रद्द कर सकती है श्रीलंका का दौरा, पीसीबी ने हालात पर बनाई नज़र