(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022: श्रीलंका पर जीत के बाद कितना बदलेगा नामीबिया क्रिकेट? आकाश चोपड़ा ने दिया यह जवाब
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा के मुताबिक, जब तक छोटी टीमें नियमित तौर पर बड़ी टीमों के साथ मैच नहीं खेलेगी तब तक क्रिकेट में उनकी तरक्की संभव नहीं है.
Namibia vs Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मैच में नामीबिया (Namibia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 55 रन से करारी शिकस्त दी. नामीबिया जैसे एसोसिएट देश के लिए एशिया कप 2022 की चैंपियन को हराना निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है. दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने इस जीत के लिए नामीबिया टीम की जमकर सराहना की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बड़ी जीत को नामीबिया जैसी टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया है. हालांकि वह यह भी कहते हैं कि इस जीत से ज्यादा कुछ बदलने वाला नहीं है.
आकाश चोपड़ा ने नामीबिया की ऐतिहासिक जीत के बाद ट्विटर पर लिखा कि नामीबिया की जीत को सभी सराह तो रहे हैं लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन एसोसिएट देशों की सबसे बड़ी दिक्कत कम एक्सपोज़र होना है और यह मुसीबत तब तक बनी रहेगी जब तक वह बड़ी टीमों के साथ ज्यादा मैच नहीं खेलेंगे. आकाश चोपड़ा लिखते हैं कि नामीबिया के हाथ में उनकी क्रिकेट की तरक्की नहीं है. उनकी असल ग्रोथ तभी संभव है जब वह नियमित तौर पर बड़ी टीमों के साथ मैच खेलें.
They’ll get to play against major Test teams if only the BIG teams become inclusive. It’s alright fans etc. celebrating their victories (upsets have their own sense of romanticism) but the onus of their growth isn’t in their own hands. Namibia impressed in the last T20 WC too 2/n
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 16, 2022
चोपड़ा ने यहां अफगानिस्तान का उदाहरण दिया. उन्होंने लिखा, 'अफगानिस्तान ने भी ऐसा कई बार किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद बड़ी टीमों के खिलाफ अफगानिस्तान ने कितने मैच खेले हैं? एसोसिएट देशों की बात तो दूर है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टेस्ट टीमों ने आज तक ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है.'
आकाश चोपड़ा आखिरी में लिखते हैं, 'इन टीमों को ज्यादा मैच खेलने का मौका दें. ट्राई सीरीज में इन्हें शामिल करें. अगर आप वाकई क्रिकेट की तरक्की चाहते हैं तो आपको यह हमेशा ध्यान में रखना होगा कि ये टीमें वर्ल्ड कप के अलावा भी मौजूद होती हैं.'
यह भी पढ़ें...
IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट