Rahul as Test Captain: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऋषभ पंत आने वाले समय में केएल राहुल को टेस्ट कप्तान के रूप में पीछे छोड़ सकते हैं. केएल राहुल वर्तमान में भारत के तीनों फॉर्मेट में वाइस कैप्टन हैं. हालांकि राहुल के कप्तानी में टीम इंडिया को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं किया है. जिस कारण उनके कप्तानी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.


पंत बन सकते हैं टेस्ट टीम की कप्तान
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत को राहुल पर टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में बढ़त मिल सकती है. हालांकि राहुल और पंत दोनों को अपनी विशिष्ट कप्तानी शैली विकसित करना बाकी है. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन भी कप्तान बन सकते हैं. ऋषभ पंत भारत के लिए एक एग्रेसिव कप्तान हो सकते हैं. पर वह कभी-कभी गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. वह अभी इस चीज को सीख रहे हैं. वहीं राहुल में भी यही समस्या है.


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पंत राहुल को पछाड़कर कप्तानी हासिल कर सकते हैं. हालांकि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राहुल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के एक क्लास प्लेयर हैं. आकाश चोपड़ा ने पंत और राहुल की कप्तानी की तुलना श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन से भी की जो आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करते हैं. इन चार खिलाड़ियों में गेंदबाजी का सबसे सही इस्तेमाल संजू सैमसन करते हैं. आपको बता दें कि राहुल ने यह बयान अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है.


यह भी पढ़ें:


The Hundred: क्या मार्कस स्टोइनिस पर होगी कार्रवाई? पाकिस्तानी गेंदबाज हसनैन के एक्शन पर उठाए थे सवाल


IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे