IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने दिया विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का सुझाव, पिछले IPL फाइनल के हीरो का लिया नाम
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने सुझाव देते हुए बाएं हाथ के बैटर का नाम विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में सामने रखा. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से नाम वापस ले चुके हैं.
Virat Kohli Replacement: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले से अपना नाम वापस ले चुके हैं, जिसके बाद सभी के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि शुरुआत के दो मुकाबलों में आखिर कौन विराट कोहली की जगह लेगा? इस बीच आकाश चोपड़ा ने कोहली के रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि वो थोड़ा अटपटा सुझाव दे रहे हैं, लेकिन गलत नहीं.
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए 22 वर्षीय साई सुदर्शन नाम लिया. सुदर्शन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज़ के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. सुदर्शन वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली थी.
सुदर्शन ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेले गए पहले अनऑफीशियल टेस्ट में 97 रनों की पारी खेली थी. सुदर्शन इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया-ए का हिस्सा हैं. ऐसे में सुदर्शन बाएं हाथ के बैटर के रूप में कोहली के अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मेरे दिमाग में तीसरा लेफ्ट हेंडर साई सुदर्शन आता है. यह थोड़ा आउट ऑफ द बॉक्स सुझाव है, लेकिन गलत नहीं. उन्होंने आईपीएल फाइनल में रन स्कोर किए थे."
सुदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल के ज़रिए टी20 फॉर्मेट में, फर्स्ट क्लास के ज़रिए रेड बॉल फार्मेट में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रन बनाए. सुदर्शन के बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, "उन्होंने तीनों फॉर्मेट में रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे की पहली दो पारियों में रन बनाए थे और इंग्लैंड के लॉयंस के खिलाफ 90 प्लस रन बनाए. वह निरंतर रन बना रहे हैं और जिस सफाई से वो खेलते हैं, देखकर लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट के लिए बने हैं.
अब तक ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर
तमिलनाडु के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं, जिनकी 25 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 39.56 की औसत से 989 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...