पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया दावा- फिक्स था भारत अफगानिस्तान मैच, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
T20 WC2021 में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी जीत की शुरुआत की है. वहीं इसे लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री का दावा है कि BCCI ने इसे फिक्स किया था. जिस पर आकाश चापड़ा ने करारा जवाब दिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टी 20 विश्व कप 2021 में भारत-अफगानिस्तान खेल को लेकर एक ट्वीट किया था. जिस पर पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने टी 20 विश्व कप 2021 में भारत-अफगानिस्तान के मैच को फिक्स करार दिया था. इस पर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी अभिनेत्री को तीखी प्रतिक्रिया देकर उनका मुंह बंद कर दिया है. जिसे लेकर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.
दरअसल टी 20 विश्व कप 2021 में अपने सफर की शुरुआत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में हार के साथ की थी. वहीं इस हार के बाद भारत को अगल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान से एक बड़े स्कोर से जीतने में कामयाब रही.
This is how it is done. India played like India. 👏👏 #T20WorldCup #IndvAfg
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2021
जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट कर भारतीय टीम की सराहना की थी. आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'यह इस तरह से किया जाता है. भारत, भारत की तरह खेला.' हालांकि पाकिस्तान फिल्म स्टार सेहर शिनवारी ने आकाश के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए भारत-अफगानिस्तान मैच को फिक्सड करार दे दिया.
BCCI bought a good match 👍 https://t.co/2SWhLRbAig
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2021
पाकिस्तान फिल्म स्टार सेहर शिनवारी ने आकाश के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा 'बीसीसीआई ने एक अच्छा मैच खरीदा.' इसके बाद बुधवार को आकाश ने सेहर को करारा जवाब देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. जिस पर लिखा हुआ है 'जिनके पास दिमाग नहीं होता तो वह चुप ही रहे तो बेहतर है.'
🙏 https://t.co/ezg5o98KOh pic.twitter.com/KnxQkIDjQi
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2021
फिलहाल भारत ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा हुआ है. अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए थे.
इसे भी पढ़ेंः
अक्टूबर में कौन बनेगा ICC Player of The Month? पुरुष क्रिकेटरों में ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
IND vs SCO: कल स्कॉटलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी विराट सेना