Watch: टंकी तोड़ शॉट से पिच पर आ गई बाढ़, टेंशन में आ गए बल्लेबाज; आकाश चोपड़ा ने शेयर किया मजेदार वीडियो
Cricket Funny Video: आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट से जुड़ा एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को अपनी आवाज भी दी है.
![Watch: टंकी तोड़ शॉट से पिच पर आ गई बाढ़, टेंशन में आ गए बल्लेबाज; आकाश चोपड़ा ने शेयर किया मजेदार वीडियो Aakash Chopra gives Voice to Funny Cricket Video Batter brake Water Tank with Flich Shot During Net Practice Watch: टंकी तोड़ शॉट से पिच पर आ गई बाढ़, टेंशन में आ गए बल्लेबाज; आकाश चोपड़ा ने शेयर किया मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/59b43ec72d8bcb125774f95f3af2688f1704614521090127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aakash Chopra: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बल्लेबाज कुछ ऐसा शॉट जमाता नजर आता है कि उसके पीछे रखी हुई पानी की टंकी ही फूट जाती है. नतीजा यह होता है कि पानी तेजी से पूरी पिच को ढक लेता है. इस दौरान बल्लेबाज के रिएक्शन देखने लायक होते हैं.
बीते दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. अब इस वीडियो को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट्री कर इसे और दिलचस्प बना दिया है.
इस वीडियो में एक युवा क्रिकेटर नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वह एक गेंद को फ्लिक करने की कोशिश करता है. पीछे नेट नहीं लगी होने के कारण गेंद सीधे प्लास्टिक की टंकी पर जा लगती है. तेजी से गेंद लगने के कारण टंकी वहीं फूट जाती है और पूरा पानी अचानक से पिच को कवर कर लेता है. इसके बाद यहां बल्लेबाज लाचार होकर गेंदबाज की ओर देखते हुए नजर आता है.
आकाश चोपड़ा ने नाम दिया 'टंकी तोड़ शॉट'
आकाश चोपड़ा इस वीडियो पर कमेंट्री करते हुए कहते हैं, 'सीधे हाथ के बल्लेबाज तैयार हैं. स्टांस भी ठीक-ठाक लगता है. पैर पर गेंद और अच्छा फ्लिक. ओ बाबा रे, यह तो टंकी तोड़ शॉट है. बेजोड़ शॉट है. बाढ़ लाने वाला शॉट है.'
Bar bar dekho, hazar bar dekho 👀🏏💥 #Aakashvani #Cricket pic.twitter.com/FmF9omEsh6
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2024
इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर शनिवार से ही खूब मीम्स भी बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)