Babar Azam: 'इस बार बलि का बकरा नहीं, GOAT को ही काट दिया...', बाबर आजम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान
Aakash Chopra: बाबर आजम समेत तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन दिग्गजों को बाहर करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
![Babar Azam: 'इस बार बलि का बकरा नहीं, GOAT को ही काट दिया...', बाबर आजम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान Aakash Chopra on Babar Azam being dropped for last 2 PAK vs ENG 2024 Tests latest sports news Babar Azam: 'इस बार बलि का बकरा नहीं, GOAT को ही काट दिया...', बाबर आजम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/14/b782ee8f7317fc141208c0b5a64652811728887397015428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aakash Chopra On Babar Azam: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन अंग्रेजों ने इनिंग और 47 रनों से यादगार जीत दर्ज की. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमिटी ने दूसरे टेस्ट से पहले बड़े बदलाव किए हैं. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम समेत तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन दिग्गजों को बाहर करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमिटी पर सवाल खड़े किए.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि आप जिसे अपना ऑल टाइम ग्रेट कहते रहे, उसे ही बाहर कर दिया? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट ने इस बार बलि का बकरा नहीं, बल्कि ऑल टाइम ग्रेट (GOAT) को ही काट दिया. उन्होंने कहा कि मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार बेहद हैरान करने वाली है. यह इतिहास में याद रखा जाएगा, आपने पहली पारी में 556 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद आप टेस्ट को बचा नहीं पाते. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि पाकिस्तान में फैंस के बीच बाबर आजम किसी ऑल टाइम ग्रेट से कम नहीं हैं, लेकिन आपने अपने ऑल टाइम ग्रेट का क्या किया? आपने ऑल टाइम ग्रेट को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. यह उसके रेप्यूटेशन के लिए बड़ा झटका है.
आकाश चोपड़ा आगे कहते हैं कि हां, यह सच्चाई है उन्होंने पिछली 18 टेस्ट पारियों में बाबर आजम पचास रनों का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2022 में बाबर आजम ने 161 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद आकाश चोपड़ा का मानना है कि बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखाना समधान नहीं है. वह कहते हैं कि अगर आप अपने किसी खिलाड़ी को मैदान से बाहर कर देते हैं तो वह अपनी फॉर्म में कैसे लौटेगा?
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2025: अगर ऑक्शन का हिस्सा हुए ऋषभ पंत तो ये 5 टीमें कर देंगी पैसों की बरसात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)