IND vs AFG: 'टीम इंडिया को शिकायत नहीं करना चाहिए थी, क्योंकि...', विवादित ओवरथ्रो पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
Mohammad Nabi: आकाश चोपड़ा का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी की गलती नहीं थी. भारतीय टीम को शिकायत नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसमें बल्लेबाज की कोई गलती थी.
Aakash Chopra On Controversial Overthrow: भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मुकाबले में विवादित ओवरथ्रो पर लगातार बहस जारी है. क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विवादित ओवरथ्रो पर अपनी बात रखी है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी की गलती नहीं थी. भारतीय टीम को शिकायत नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसमें बल्लेबाज की कोई गलती थी.
'अगर यह वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला होता तो...'
आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद नबी के बचाव में कहा कि अगर यह वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला होता और गेंद इसी तरह पैड पर लग कर जाती तो फिर क्या होता... क्या आप रन के लिए नहीं भागेंगे? क्या कोई बस इसलिए वर्ल्ड कप हारना चाहेगा कि यह क्रिकेट इथिक्स के लिहाज से सही नहीं है? इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2019 का जिक्र किया. जिसमें बेन स्टोक्स के विवादित रन के बदौलत इंग्लैंड टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी.
क्या था विवादित ओवरथ्रो का पूरा माजरा?
सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी स्ट्राइक पर थे. मुकेश कुमार की गेंद पर मोहम्मद नबी चूक गए, गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के पास गई. संजू सैमसन ने थ्रो किया, जिसके बाद गेंद नबी के पैड पर लगकर दूर चली गई, तब तक अफगानिस्तान के दोनों बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन पूरे कर लिए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इससे खुश नहीं थे, उनका मानना था कि चूंकि गेंद पैड पर लगकर दूर गई है, इसलिए रन नहीं भागना चाहिए. इस दौरान नबी और रोहित शर्मा आपस में उलझते नजर आए.
ये भी पढ़ें-