IND vs AFG: 'पता नहीं हटाए गए हैं या आराम मिला है' केएल राहुल की टी20 स्क्वाड से छुट्टी पर पूर्व क्रिकेटर का बयान
KL Rahul: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा भी नहीं होंगे.
Team India T20 Squad: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इस सीरीज के जरिए कुछ हद तक संभावित खिलाड़ियों को मार्क किया जाना है और टीम कॉम्बिनेशन भी खोजा जाना है. यही कारण है कि एक साल से ज्यादा लंबे ब्रेक के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि यहां केएल राहुल का नाम नहीं है. इसे लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले में टिप्पणी की है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल भारत के टॉप-3 थे. इनमें से इस बार केएल राहुल को ड्रॉप किया गया है या लिया नहीं गया है, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. फिलहाल तो वह नहीं है. इस मामले पर विचार-विमर्श होता रहेगा.'
आकाश कहते हैं, 'केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा है यानी यह खराब तो कतई नहीं है. टीम इंडिया में ओपनिंग के लिए अब जगह नहीं है. आप उन्हें वनडे की ही तरह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. आप टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें नीचे उतार रहे हैं.'
केएल राहुल की राह मुश्किल
रोहित और विराट की टी20 वापसी के बाद केएल राहुल का टी20 स्क्वाड में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास वर्तमान में टी20 क्रिकेट के लिए टैलेंट की भरमार है. ऋतुराज, यशस्वी, रिंकू और तिलक जैसे युवा खिलाड़ी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. फिर शुभमन, सूर्या और हार्दिक जैसे खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में अब केएल राहुल की टी20 स्क्वाड में वापसी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है.
हालांकि उनके लिए अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रास्ते खुले हुए हैं. अगर युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान सीरीज और आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और केएल राहुल आईपीएल में जमकर रन बरसाते हैं तो चयनकर्ता उनकी ओर देख सकते हैं. वैसे भी अफगानिस्तान सीरीज में केएल की गैर मौजूदगी का एक बड़ा कारण यह है कि वह दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा थे. ऐसे में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें आराम दिए जाने की जरूरत थी.
यह भी पढ़ें...