Sunrisers Hyderabad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि IPL के अगले सीजन में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने कहा है कि दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में ही सबसे ज्यादा पैसा है, ऐसे में यह टीम ही बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाने की हिम्मत कर सकती है.


आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा के साथ ही राहुल त्रिपाठी है और एडन मारक्रम भी हैं. लेकिन इनके बाद उनके पास बल्लेबाजी में कोई नहीं बचता है. इनके बाद केवल अब्दुल समद नजर आते हैं. तो इस टीम को बल्लेबाजी में बड़ी शॉपिंग करने की जरूरत है.'


चोपड़ा कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मयंक अग्रवाल सनराइजर्स में जा रहे हैं. सनराइजर्स की टीम मनीष पांडे के लिए भी जाएगी. वे बेन स्टोक्स को भी अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास बहुत सारा पैसा बाकी है और उन्हें गेंदबाजों की जरूरत नहीं है.' बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास IPL 2023 के लिए 13 स्लॉट खाली हैं और उनके पर्स में 42.25 करोड़ बाकी हैं.


IPL टीमों ने रिलीज किए 85 खिलाड़ी
IPL 2023 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 15 नवंबर को अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट जारी की थी. रिटेन लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों के नाम मौजूद नहीं थे. इनमें केन विलियमसन, मयंक अग्रवाल, जेसन होल्डर, पैट कमिंस, डेरिल मिचेल और जिमी नीशम जैसे कई बड़े नाम हैं. सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ऐसे में इस बार मिनी ऑक्शन भी मेगा ऑक्शन की शक्ल में ही नजर आने वाला है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: मिनी ऑक्शन के लिए खाली हैं 87 स्लाट्स, 206 करोड़ होंगे दांव पर; इन टीमों के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा