Aakash Chopra on Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली पारी की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यहां उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की खामियों को भी उजागर किया है.


आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जब मैच का तीसरा दिन शुरू हुआ तो मुझे लगा था कि टीम इंडिया अब वापसी करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पारी की हार वाकई शर्मनाक है. पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़ दें तो अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पाया.'


आकाश ने कहा, 'किसी ने भी धाकड़ बल्लेबाजी करने की हिम्मत भी नहीं दिखाई. न कोई शरीर पर गेंद खाने को तैयार था और न ही कोई पिच पर कुछ देर चिपके रहने के बारे में सोच रहा था. रोहित शर्मा दोनों पारियों में कगिसो की गेंद पर आउट हो गए. यशस्वी अभी भी इस तरह की परिस्थितियों में का सामना करने से दूर नजर आ रहे हैं. श्रेयस इतने अच्छे नजर नहीं आए. इंडिया को यहां चार से पांच सेशन बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'


टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई टीम इंडिया
सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पारी और 32 रन से मात दी. यहां भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल (101) और विराट कोहली (76) के अलावा अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. गेंदबाजी में भी केवल जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) ही प्रभावी नजर आए. इस शर्मनाक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर पहली टेस्ट सीरीज जीत का भारतीय सपना चकनाचूर हो गया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब प्रोटियाज 1-0 से आगे हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA Test: शुभमन गिल व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेस्ट और रेड बॉल गेम में फ्लॉप क्यों? आकाश चोपड़ा ने बताया कारण