IND vs SA 3rd T20: अर्शदीप या उमरान? आकाश चोपड़ा ने बताया किसे मिल सकता है डेब्यू का मौका
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम (14 जून) 7 बजे खेला जाएगा.
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आज विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे आमने-सामने होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का यह तीसरा मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है. सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी फेरबदल के आसार हैं. संभव है कि उमरान मलिक या अर्शदीप में से किसी एक तेज गेंदबाज को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल जाए. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बात की ओर इशारा किया है.
आकाश चोपड़ा का मानना है कि उमरान मलिक को आज के मैच में मौका दिया जा सकता है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश कहते हैं, 'मैं किसी बदलाव की वकालत तो नहीं कर रहा हूं लेकिन अगर कोई बदलाव करने की जरूरत है तो मैं अर्शदीप का नाम लूंगा. हालांकि IPL में बीच के ओवरों में उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं. ऐसे में अगर बीच के ओवरों की समस्या को दूर करना है तो उमरान को मौका दिया जा सकता है. अक्सर जब दबाव होता है तो टीम अलग-अलग संयोजनों के साथ जाने की कोशिश करती है. इसलिए हो सकता है कि आज उमरान खेलें.'
'अक्षर की जगह रवि को मिले मौका'
आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल की जगह रवि बिश्नोई को मौका देना के एक अहम बदलाव की ओर भी इशारा किया है. आकाश कहते हैं, 'मैं कहूंगा कि रवि बिश्नोई को अक्षर की जगह खिलाएं क्योंकि इस मैदान पर लेग स्पिनरों के आंकड़ें बहुत अच्छे हैं. यहां लेग स्पिनरों को बहुत ज्यादा विकेट मिलते हैं.'
यह भी पढ़ें..
Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो