IND vs SA: 'जब सब कुछ ठीक है तो रेस्ट की जरूरत क्यों?', विराट और केएल राहुल को आराम देने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (4 अक्टूबर) शाम 7 बजे खेला जाएगा.
![IND vs SA: 'जब सब कुछ ठीक है तो रेस्ट की जरूरत क्यों?', विराट और केएल राहुल को आराम देने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल Aakash Chopra on Virat Kohli Kl Rahul Absence in IND vs SA 3rd T20I IND vs SA: 'जब सब कुछ ठीक है तो रेस्ट की जरूरत क्यों?', विराट और केएल राहुल को आराम देने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/38b1365327c1f4ba0a9bc31b2a7de6741664862715929300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aakash Chopra on India's Playing-11: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) नजर नहीं आएंगे. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया है. टीम इंडिया मैनेजमेंट के इस फैसले पर अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल उठाया है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि जब सब कुछ ठीक है तो इन खिलाड़ियों को रेस्ट देने की जरूरत क्यों है?
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब सब कुछ ठीक चल रहा है तो रेस्ट देने की जरूरत क्यों है? अभ्यास तो आपको करना ही है. फिर चाहे वह नेट सेशन हो या वार्म-अप मैच. तो अगर इंटरनेशनल मैच में ही अभ्यास का अच्छा मौका हो तो इसमें क्यों नहीं खेलना चाहिए?'
आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'अब विराट कोहली और केएल राहुल तीसरे टी20 के लिए टीम के साथ नहीं हैं. क्या इन दोनों को रिप्लेस करने के लिए टीम के पास पर्याप्त बल्लेबाज हैं? श्रेयस अय्यर तो ठीक हैं लेकिन दूसरा कौन होगा?' चोपड़ा ने इस दौरान विराट कोहली को बार-बार ब्रेक देने पर भी सवाल दागा. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने एशिया कप से पहले एक लंबा ब्रेक लिया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी उन्हें 12 दिन का ब्रेक मिला और अब वह फिर से 15 दिन का ब्रेक लेंगे.'
बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहती है. यही कारण है कि केएल राहुल और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. यह दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और लगातार अच्छे रन बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: आखिरी ओवर में फिफ्टी से एक रन दूर थे कोहली, स्ट्राइक देना चाहते थे कार्तिक और फिर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)