Aakash Chopra Commentator: वर्तमान में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) हिंदी के बेस्ट कमेंटेटर में से एक हैं. कमेंट्री के दौरान मुहावरों और कहावतों का उपयोग करने का उनका ढंग निराला है. मैच अगर धीमी रफ्तार से भी आगे बढ़ रहा होता है तो भी आकाश चोपड़ा की कमेंट्री दर्शकों को बोरियत महसूस नहीं होने देती. उनका कमेंट्री करने का अंदाज़ कुछ ऐसा है कि सोशल मीडिया पर अक़सर उन पर मीम्स भी बनते रहते हैं. कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा लगातार खिलाड़ियों के तकनीकी पहलुओं का भी उल्लेख करते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लाजवाब कमेंटेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप रहा है?


आकाश चोपड़ा ने अक्टूबर 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में वह बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे. अपने डेब्यू टेस्ट में तो आकाश चोपड़ा ने शानदार खेल दिखाया था और दोनों पारियों में कुल 73 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं बिखेर पाया. अपने करियर में वह केवल 10 टेस्ट मैच खेल पाए, जहां उन्होंने महज 23 की बल्लेबाजी औसत से 437 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए. टेस्ट के अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में न तो कोई वनडे खेल पाए और न ही टी20.






IPL में उन्हें जरूर टी20 मैच खेलने का मौका मिला. IPL के शुरुआाती दो सीजन में आकाश चोपड़ा को 7 टी20 मैच खेलने को मिले. यहां भी वह फ्लॉप रहे. वह महज 8.83 की बल्लेबाजी औसत से 53 रन बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 74.65 का ही रहा.






घरेलू क्रिकेट में खूब चला आकाश चोपड़ा का बल्ला


आकाश चोपड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL में तो बुरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब जलवा बिखेरा. आकाश चोपड़ा ने अपने करियर में कुल 162 फर्स्ट क्लास मैच खेले. यहां उन्होंने 45.35 की औसत से 10,839 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 29 शतक भी दर्ज हैं, इनमें एक तिहरा शतक भी शामिल रहा है. घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए श्रेणी के मैचों में भी आकाश ने 65 मुकाबलों में 44.72 के दमदार औसत से 2415 रन जड़े.


यह भी पढ़ें...


Nagpur Pitch: रिकी पोंटिंग ने नागपुर टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पिच तैयार करने की किसकी होती है जिम्मेदारी