टीम इंडिया के 'पोस्टर बॉय' बनने वाले थे Shubhman Gill, अब अधर में लटका है करियर; पूर्व क्रिकेटर ने समझाई पूरी कहानी
Shubman Gill: BGT 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद टीम के कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. इसमें एक नाम शुभमन गिल का भी है. जो टीम इंडिया के 'पोस्टर बॉय' बनने वाले थे.
Aakash Chopra on Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया के अगले 'पोस्टर बॉय' के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन शुभमन की गिरती क्रिकेट फॉर्म उनके लिए मुसीबत साबित हो रही है. पर्थ टेस्ट में चोट के कारण टीम से बाहर होने के बाद उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण मेलबर्न टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. फेल होने के बावजूद शुभमन गिल को लगातार मौके मिल रहे हैं.
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम की रणनीतियों में आए बदलाव ने गिल के करियर को नए मोड़ पर ला दिया है. अब वह उपकप्तानी की दौड़ से बाहर होते दिख रहे हैं.
क्यों कम हुआ शुभमन गिल पर भरोसा?
शुभमन गिल को सफेद गेंद क्रिकेट में उप-कप्तान बनाकर उनकी कप्तानी क्षमता को आजमाने की कोशिश की गई थी. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन अचानक से उनकी अहमियत कम होती नजर आ रही है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गिल को उपकप्तानी से हटाए जाने पर खुलकर बात की है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "शुभमन गिल को लगातार उप-कप्तान बनाया जा रहा था, लेकिन अचानक ऐसा लगा कि अब वह टीम की कप्तानी की योजनाओं से बाहर हैं. टी20 फॉर्मेट में उनकी भूमिका खत्म सी हो गई है."
आकाश चोपड़ा ने सुझाए कप्तान और उपकप्तान के नाम
शुभमन गिल को उपकप्तानी से हटाए जाने के बाद आकाश चोपड़ा ने नए कप्तान और उपकप्तान के नाम सुझाए हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत या यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए. चोपड़ा का मानना है कि टीम मैनेजमेंट अब गिल की कप्तानी क्षमता को लेकर उतना उत्सुक नहीं है.
यह भी पढ़ें:
रिटायरमेंट पर खुल कर बोले रविचंद्रन अश्विन, करियर के आखिरी मैच पर दे डाला अहम बयान