Aakash Chopra on Mukesh Choudhary: चेन्नई के इस तेज गेंदबाज के फैन हुए आकाश चोपड़ा, बताया कैसे धोनी ने किया तैयार
Mukesh Choudhary IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि धोनी की मदद से वे किस तरह तैयार हुए हैं.
Mukesh Choudhary Aakash Chopra MS Dhoni IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी की. क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मुकेश के प्रदर्शन की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने डेथ ओवरों के लिए भी उन्हें तैयार किया है. चार बार के आईपीएल चैंपियन सीएसके का अभियान भले ही इस सीजन में पटरी से उतर गया हो, लेकिन चौधरी अपने पहले सीजन में चार ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटकने के साथ 13 मैचों में 16 विकेट लेने वाले स्टैंड-आउट गेंदबाज के रूप में उभरे.
चौधरी की प्रशंसा करते हुए चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर कोई नई गेंद से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करता है, तो मुझे लगता है कि वह मुकेश चौधरी हैं. हमने उन्हें डेथ पर भी गेंदबाजी करते देखा, जहां उन्होंने गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. कप्तान धोनी ने धीरे-धीरे उन्हें डेथ ओवरों पर भी गेंदबाजी करने को कहा."
यह योजना कप्तान धोनी की थी. वह आपको पहले नई गेंद से अधिक गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं. फिर मध्य में भी इस्तेमाल करते हैं और फिर आपको 19वां या 20वां ओवर भी फेंकने के लिए देते हैं. चोपड़ा ने यह भी महसूस किया कि चौधरी में लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता है.
उन्होंने आगे बताया, "वह पहले एक नेट गेंदबाज के रूप में कार्य कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने दीपक चाहर की अनुपस्थिति का एहसास नहीं होने दिया. उन्होंने पॉवरप्ले में नई गेंद से विकेट लिए हैं, जिसमें ईशान किशन और रोहित शर्मा का विकेट शामिल है."
यह भी पढ़ें : Rahane Birthday: जिस मैच में रहाणे ने जड़ा शतक उसमें भारत को कभी नहीं मिली हार, रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप
Ranji Trophy: 88 साल पहले खेली गई थी पहली रणजी ट्रॉफी, ऐसा रहा है इस घरेलू टूर्नामेंट का इतिहास