IPL 2023: पूर्व भारतीय खिलाड़ी की भविष्यवाणी, कहा- 'दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएगी...'
Delhi Capitals: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की संभवतः प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाएंगी. साथ ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन पर अपनी बात रखी.
Aakash Chopra On Delhi Capitals: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम होगी. बहरहाल, इस सीजन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की संभवतः प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
आईपीएल 2023 में कैसी हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन?
आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ हो सकते हैं. इसके अलावा नंबर पर मिचेल मार्श को आजमाया जा सकता है. दरअसल, पिछले दिनों भारत के खिलाफ सीरीज में मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया था. आकाश चोपड़ा के मुताबिक, मिचेल मार्श के बाद नंबर-4 पर मनीष पांडे जबकि नंबर-5 पर रिली रूसो या फिर रोवमन पॉवेल हो सकते हैं. इसके बाद नंबर-6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं.
इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल्स?
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर-7 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. उसके बाद कुलदीप यादव और तीन गेंदबाज चाहिए. आकाश चोपड़ा कहते हैं कि मुझे नहीं लगता है कि मिचेल मार्श गेंदबाजी करेंगे. ऐसे में आप एर्निक नॉर्खिया के अलावा चेतन सकारिया, मुकेश कुमार या ईशांत शर्मा के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स खिताब जीत पाएगी.
ये भी पढ़ें-