Aakash Chopra On RCB's Qualification: आईपीएल के हर एक सीज़न के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस उम्मीद करते हैं कि इस बार उनकी पसंदीदा टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी, लेकिन बीते 15 सालों में ऐसा हो नहीं पाया. वहीं आईपीएल के 16वें सीज़न से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आरसीबी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि वे शायद टॉप-3 में नहीं आएंगे. 


‘वे शायद टॉप-3 में नहीं आएंगे’


पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के बारे में बात करते हुए कहा, “इस टीम को क्वालिफाई करना चाहिए लेकिन बेंगलुरु की समस्या तब होती है जब वे घर में खेलना शुरू करते हैं. जब वे नेचुरल वेन्यू पर खेलते हैं तो वो एक शानदार टीम होते हैं. यह अलग तरीके की चुनौती होगी. वे शिखर पर हो सकते हैं. वे चार से छह के बीच कहीं भी फिनिश कर सकते हैं. वे शायद टॉप-3 में नहीं आएंगे.”


गेंदबाज़ों को बताया अहम कड़ी


आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के गेंदबाज़ों के बारे में बात करते हुए कहा, “गेंदबाजों का कॉलम तय करता है कि आप कहां जाएंगे क्योंकि बल्लेबाजी लगभग एक-दूसरे को रद्द कर देती है, खासकर जब आप घर पर खेलते हैं. पहला नाम वानिंदु हसरंगा का है. इसके बाद, जोश हेजलवुड की उपलब्धता पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है.”


हेज़लवुड साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट खेलते हुए चोटिल हुए थे. इसी के चलते वो भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज़ से बाहर हुए थे. आकाश चोपड़ा का मानन है कि जोश हेज़लवुड के बिना टीम की गेंदबाज़ी कमज़ोर हो सकती है. 


पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “वह मौजूदा वक़्त में ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कि वो शुरुआत में उपलब्ध न हो सकें. अगर जोश हेजलवुड अनुपलब्ध रहते हैं तो विदेशी तेज गेंदबाजों का दल थोड़ा कमजोर दिखता है. उन्होंने जेसन बेहरेनडॉफ़ को मुंबई भेज दिया है.”


आकाश ने आगे कहा, “आप रीस टॉपले, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और हर्षल पटेल को देखेंगे. उनके पास करण शर्मा और आकाशदीप भी है. बहुत सारे नाम हैं, उसमें कुछ अच्छे भी हैं. गेंदबाजी अच्छी लग रही थी लेकिन अगर जोश हेजलवुड नहीं हैं तो इससे टीम काफी कमजोर हो जाएगी, क्योंकि डेविड विली यह काम नहीं कर सकते.”


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी के लिए अद्भुत है चेन्नई का प्यार, पूर्व कप्तान ने किया बयां