Aakash Chopra on IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब से कुछ ही देर में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक दो टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जहां गेंदबाजों को मदद मिली है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आज होने वाले मुकाबले में विकेट फ्लैट है और इस पर खूब रन बनेंगे.


आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आज के मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए कहा, 'यहां 10 से ज्यादा छक्के लगेंगे. दिल्ली में तो गेंद ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं हो रही थी लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं होगा. मुझे महसूस हो रहा है कि यह एक फ्लैट विकेट होगा, जहां खूब शॉट पड़ेंगे. एक या दो गेंदें तो कटक से भुवनेश्वर पहुंच सकती हैं.'


'हार्दिक और इशान मिलकर बनाएंगे 75 से ज्यादा रन'
आकाश चोपड़ा इस मैच पर कुछ और भविष्यवाणियां भी करते नजर आते हैं. वह कहते हैं, 'हार्दिक पांड्या और इशान किशन मिलकर 75 से ज्यादा रन बनाएंगे. इस ग्राउंड पर बहुत सारे रन बनने हैं. यह बहुत ही खतरनाक मैदान है. पहली पारी का विजेता स्कोर 195 होगा. यानी अगर आपको पहले बल्लेबाजी मिलती है तो आपको 200 से ज्यादा रन बनाने होंगे.'


'भारत जीतेगा मैच'
आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर भी मिलकर 75 से ज्यादा रन बनाएंगे. डी कॉक पिछले मैच में नहीं चले थे लेकिन इस मैच में वह जमकर रन बनाएंगे.' आखिरी में नतीजे पर भविष्यवाणी करते हुए आकाश कहते हैं, 'मेरा आखिरी प्रीडिक्शन है कि यह मैच भारत जीतेगा. आज यह सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी.'


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022: बायरन कैस्टिलो पर FIFA का फैसला आते ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया चिली, जानें क्या है पूरा मामला


Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा