IND vs SA 1st Test: भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भविष्यवाणी की है कि सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के चौथे दिन टीम इंडिया ऑल आउट हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि स्टम्प्स तक दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अपना कम से कम एक विकेट खो देगी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 197 रन पर समेट कर पहली पारी के आधार पर 130 रन की लीड ली थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने यह लीड 146 रन तक पहुंचाई थी. हालांकि भारत ने स्टम्प्स तक एक विकेट भी खो दिया था. अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चौथे दिन के खेल की भविष्यवाणी की है.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, 'नई गेंद से विकेट गिरने की संभावना काफी ज्यादा है. रबाडा चार या चार से ज्यादा विकेट लेंगे. मेरा ये मानना है कि भारतीय टीम चौथे दिन ऑल आउट हो जाएगी क्योंकि मैच काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. मैच काफी रोचक हो जाएगा. भारतीय बल्लेबाजों के बीच दो अर्धशतकीय साझेदारियां जरूर होंगी. मयंक अग्रवाल का विकेट पहले ही गंवा चुके हैं लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि यहां से दो अर्धशतकीय साझेदारियां हो सकती हैं. दक्षिण अफ्रीका भी स्टम्प्स तक कम से कम एक विकेट जरूर खो देगा.'
तेज गेंदबाजों को मदद कर रही है विकेट
सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का पहले दिन बल्लेबाजों के नाम रहा था. लेकिन दूसरा दिन पानी से धूलने के बाद तीसरे दिन से यहां की विकेट ने पूरी तरह गेंदबाजों को मदद देना शुरू कर दी. मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे. इसमें 7 विकेट भारत की पहली पारी के, 10 विकेट दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के और 1 विकेट भारतीय टीम की दूसरी पारी का शामिल है. चौथे दिन भी विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें..