Aakash Chopra On IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम 246 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 119 रन है. इस वक्त यशस्वी जयसवाल 70 गेंदों पर 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर आउट हुए.
'बैजबॉल के कारण सीरीज में इंग्लैंड का 5-0 से सफाया तय'
वहीं, पहले दिन के खेल के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि बैजबॉल के कारण सीरीज में इंग्लैंड का 5-0 से सफाया तय है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि हमने बैजबॉल के बारे में बहुत सी बातें सुनी, लेकिन अब क्या देख रहे हैं? यह बैजबॉल नहीं है, बल्कि जैसबॉल है... यशस्वी जयसवाल ने दिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब से इंग्लैंड ने बैजबॉल खेलना शुरू किया, टेस्ट सीरीज नहीं हारी है, लेकिन इस सीरीज में हारेगी.
'भले बैजबॉल से इंग्लैंड टीम को कामयाबी मिली हो, लेकिन अब...'
आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड का 5-0 से हारना तय है. उन्होंने कहा कि भले बैजबॉल से इंग्लैंड टीम को कामयाबी मिली हो, लेकिन अब यह सिलसिला टूटने वाला है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 5-0 से जीतने वाली है. इससे पहले इंग्लैंड के बैट्समेन टीम इंडिया के स्पिनरों के खिलाफ बेबस और लाचार नजर आए. रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया. अक्षर पटेल को 2 कामयाबी मिली. वहीं, इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-