Vijay Hazare Trophy के वर्ल्ड रिकॉर्ड मैच पर भारत के पूर्व दिग्गज ने उठाया सवाल, कहा - ‘ये ऐसा है जैसे नेशनल टीम...’
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए तमिलनाडु और अरूणाचल प्रदेश मुकाबले पर सवाल उठाया है.
Akash Chopra on TN vs AP Match: सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरूणाचल प्रदेश के बीच मुकाबले में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. इस मैच में तमिलनाड़ु ने विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन की वर्ल्ड रिकॉर्ड 277 रनों की पारी के दमपर 50 ओवर में 506 रन बना दिए. यह पहली बार था जब वनडे क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए गए हैं.
इस मैच को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी ने तमिलनाड़ु टीम और नारायण जगदीशन की जमकर तारीफ कर चुके हैं. पर इन्हीं तारीफों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मैच की जमकर आलोचना की है. उन्होंने इस मैच को लेकर कहा कि ये ऐसा है जैसे नेशनल टीम गांव की टीम के खिलाफ खेल रही है.
आकाश चोपड़ा ने की मैच की आलोचना
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विजय हजारे ट्रॉफी में हुए तमिलनाडु और अरूणाचल प्रदेश के मैच की जमकर आलोचना की. उन्होंने इस मैच पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘ यह कैसे सही है? यह ऐसा था जैसे नेशनल टीम किसी गांव की टीम के खिलाफ खेल रही हो. परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ भी नहीं. यह उनकी गलती नहीं है अगर उनके विरोधी कमजोर है. पर इस तरह के कॉनटेस्ट से क्या होने वाला है’.
तमिलनाडु ने रचा इतिहास
सोमवार को विजय हजार ट्रॉफी और लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम 500 या उससे अधिक स्कोर करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. उसने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 2 विकेट पर 506 रन बनाए. तमिलनाडु की इस इनिंग्स में सबसे ज्यादा 277 रन नारायण जगदीशन ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छ्क्के जड़े. जगदीशन के अलावा साईं सुदर्शन ने 154 रनों की शानदारी शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाएं.
यह भी पढ़ें: