Aakash Chopra On Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) का नाम चर्चा में बना हुआ है. खराब फॉर्म के चलते पहले बाबर के हाथों से कप्तानी गई और अब वह टेस्ट टीम से भी जगह खो चुके हैं. पाकिस्तान टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बाबर आजम को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बाबर ड्रॉप पर होने तंज कसा. 


बाबर के ड्रॉप होने के बाद पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बाबर को ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि उन्हें रेस्ट दिया गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, "एशिया में हम खिलाड़ियों को 'डॉप' नहीं करते...हम उन्हें 'रेस्ट' देते हैं. असल में, हम कैच भी ड्रॉप नहीं करते... हम गेंद को सिर्फ जमीन पर रेस्ट देते हैं."






आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर एक यूजर जसप्रीत बुमराह की फोटो के साथ रिप्लाई किया, जिसमें वह नो बॉल फेंकते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो कैप्शन देते हुए फैन ने लिखा, "एशिया में, हम नो बॉल नहीं करते. हम सिर्फ लाइन क्रास करते हैं."






इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद आमिर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लंबी नो बॉल फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. यह वही तस्वीर है, जह मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग में शामिल हुए थे. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, "आपको उस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए था."






खराब फॉर्म से जूझने के बाद बाबर को किया गया ड्रॉप


बता दें कि बाबर आजम लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. टेस्ट में उन्होंने पिछली 18 पारियों से कोई अर्धशतक नहीं लगाया था. पूर्व कप्तान की इसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया. 


 


ये भी पढ़ें...


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से एक दिन पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, चोटिल हो गया ये खूंखार गेंदबाज