Aakash Chopra On Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 जीता. इसके बाद आईपीएल 2023 में रनर अप रही. लेकिन इस सीजन हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. हालांकि, अब तक इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा कप्तानी से निराश किया है. अब तक मुंबई इंडियंस को महज 2 जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


'मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या का फायदा नहीं मिला है, लेकिन...'


बहरहाल, हार्दिक पांड्या पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा है- शायद अब तक मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या का फायदा नहीं मिला है, लेकिन हार्दिक पांड्या के बगैर गुजरात टाइटंस संघर्ष कर रही है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा होते तो शायद यह टीम इतना संघर्ष नहीं करती, लेकिन हार्दिक पांड्या के होने का मुंबई इंडियंस को लाभ नहीं मिल सका है. सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?


बताते चलें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 6 मैचो में 4 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर काबिज है. अब तक इस टीम को महज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत मिली है, लेकिन गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, मुंबई इंडियंस की लगातार हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11


T20 World Cup ऋषभ पंत खेल पाएंगे? केविन पीटरसन ने दिया हैरान करने वाला जवाब