Aakash Chopra On KL Rahul & LSG: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है. आईपीएल टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा राइट टू मैच कार्ड (RTM) का विकल्प होगा. आईपीएल टीमें रिटेनशन के लिए अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के रिटेनशन पर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स को केएल राहुल और निकोलस पूरन को रिटेन करना चाहिए.


आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं करती है तो ऑक्शन में टीमें 18 करोड़ आसानी देने को तैयार हो जाएंगी. इस तरह लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए फिर से केएल राहुल को पाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि चूंकि केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि वह टीम का चेहरा हैं. लिहाजा, लखनऊ सुपर जॉयंट्स को केएल राहुल को रिटेन करना चाहिए. अगर आप केएल राहुल को 18 करोड़ नहीं देंगे तो अन्य टीमें आसानी से 18 करोड़ दे देंगी. साथ ही आपका कप्तान भी हाथ से निकल जाएगा.


पिछले ऑक्शन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. आकाश चोपड़ा ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में निकोलस पूरन के आंकड़े शानदार हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स को निकोलस पूरन को जरूर रिटेन करना चाहिए. आकाश चोपड़ा का मानना है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स को केएल राहुल और निकोलस पूरन के बाद तीसरे खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस को रिटेन करना चाहिए. साथ ही तेज गेंदबाज मयंक यादव चौथे खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन विकल्प हैं.


ये भी पढ़ें-


ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर आई बुरी खबर, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी?


BCCI के इन 2 नियम से विदेशी खिलाड़ियों के उड़ जाएंगे होश, IPL अब बनेगा और भी ज्यादा मजेदार